News Vox India
धर्म

दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद। कल मनाया जायेगा का ईद का त्योहार 

 

  आपसी गिले शिक़वे मिटा कर एक दूसरे से  मिले ईद :  सुब्हानी मिया
Advertisement
मोहम्मद आदिल 
 बरेली | देश में आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाला त्योहार कल पूरे देश में मनाया जायेगा |  दरसल अलविदा के बाद से मुस्लिम समाज के लोग ईद के त्योहार में जुट जाते है और जमकर ईद के त्योहार के लिए खरीददारी करते है | इसी कड़ी  में भारत के सुन्नी मसलक सबसे बड़ी दरगाह आलाहजरत  प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्त  अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने मुल्क भर के मुसलमानों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।
सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि कोरोना काल के पूरे दो साल बाद तमाम बन्दिशों से मुक्त होकर मुसलमान एक दूसरे से गले मिल सकेंगे। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि लोग आपसी गिले शिक़वे मिटा कर एक दूसरे से ईद मिले। आगे कहा कि लोगो मे खुशियां बाँटने का नाम ईद है इसलिए गरीबों व ज़रुरतमंदो की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्यौहार है। हमारा मज़हब हमे बताता है कि हमारी दौलत सिर्फ हमारी नही है। अगर उसकी ज़रूरत हमारे भाईयों, बहनों,रिश्तेदारों व पड़ोसियों को है तो वो उनकी भी है। ईद हमें इस बात का भी दर्स (शिक्षा) देती है कि हम अपने रब की रज़ा की खातिर खूब-खूब इबादत करे। ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्योंहार है। इस दिन अल्लाह की तरफ से नवाजिश और इनाम होते है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने भी सबको ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

Related posts

ईवा ने लंदन के मेयर कॉलिंग स्टियर के साथ रावण दहन किया,

newsvoxindia

Today’s rashifal:आज गंगा दशहरा पर दान- पुण्य, पूजा -पाठ से होगी अनंत पुण्य की प्राप्ति ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

ग्रहण से होता है भूकंप का सीधा संबंध,

newsvoxindia

Leave a Comment