News Vox India
राजनीति

कांग्रेस -भाजपा के दावों व वादों में जन विश्वास की घोर कमी : मायावती

bsp suprimo mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती ने  शुक्रवार को  अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर कांग्रेस के साथ सपा , भाजपा पर निशाना साधा है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत् भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?  बता कि बीते दिन राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गाँधी ने यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर  इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की बात कही थी ,

वही मायावती  ने  tweet (ट्वीट ) यह भी कहा कि कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहाँ करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है।

जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा। बता दे कि बसपा सुप्रीमो मैदान पर तो कम ही दिखाई दे रही है लेकिन अपने सहयोगियों के माध्यम से यूपी विधानसभा चुनाव  में  मजबूती के साथ  बसपा के होने के संकेत दे रही है | हालाँकि बसपा सुप्रीमो अक्सर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर आकर अपने विरोधियों को निशाने पर लेते रहती है | 

Share this story

Related posts

जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार से दुर्लभ चोरी हुए किताबें बरामद , बीते दिन नगर निगम की मशीन भी हुई थी बरामद ,

newsvoxindia

भाजपा  किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की दुकान में लगी आग, अज्ञात के खिलाफ शिकायत 

newsvoxindia

किसान मुख्तार अहमद  ने मुस्लिम मजलिस से लिया टिकट , बोले जीते तो  होगा सबका विकास  

newsvoxindia

Leave a Comment