News Vox India
खेती किसानीराजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

किसान मुख्तार अहमद  ने मुस्लिम मजलिस से लिया टिकट , बोले जीते तो  होगा सबका विकास  

बरेली। पुराने शहर में  वर्तमान में रहने वाले मुख्तार ,अहमद  ने खेती किसानी के साथ राजनीति की ओर मुहं मोड़ा है। उन्होंने बरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के क्रम में मुस्लिम मजलिस पार्टी से टिकट लिया है। उनका दावा है अगर वह चुनाव जीतते है तो बिना भेदभाव के सबका विकास कराएंगे। शहर देहात में बच्चों की शिक्षा देने के लिए अच्छे स्कूल कॉलेजे बनाएंगे साथ ही युवाओं के पलायन रोकने के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र में चार से पांच बड़ी फैक्ट्री लगाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वह काश्तकार है उन्हें किसानों की समस्याओं की जानकारी है , जब भी मौका मिलेगा तो किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से संसद में उठाएंगे। उन्हें समाज के सभी तबकों का साथ मिल रहा है। वह अपना मुकाबला किसी से नहीं मानते है। उनकी यह भी कोशिश रहेगी महंगाई से जनता को निजात मिले उसके लिए भी पार्टी स्तर से काम करने को तैयार है। उनके घर के दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे और सातों दिन  खुले रहेंगे । वह अपनी जनता के लिए सेवा करने को तत्पर है।

Related posts

हज़रत अहमद अली शाह दादा मियां के उर्स में उमड़ी भीड़ , देश में अमन ओ चैन के लिए मांगी गई दुआएं

newsvoxindia

भाजपा कार्यालय पर मनाई गई अंबेडकर जयंती

newsvoxindia

देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्यौहार, बच्चों के साथ बड़ों में दिखा गजब का उत्साह,

newsvoxindia

Leave a Comment