आजम खान और उनके बेटे पर जल्द दर्ज हो सकता है मुकदमा ,
मुजस्सिम खान , वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान बहुचर्चित जौहर यूनिवर्सिटी है इसके बिल पास कराए जाने से लेकर आज तक यह राजनीतिक अखाड़े के रूप में जानी जाती रही है. लेकिन वर्तमान समय में यह चोरी की मशीन और दुर्लभ किताबों को छुपाने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है अब एक बार फिर आजम खान और उनके बेटे का नाम सुर्खियों में है कारण साफ है कि उन पर सरकारी मशीन से लेकर किताबें चोरी तक का नया मुकदमा दर्ज होने की तैयारी में है।रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसकी संगे बुनियाद लगभग 16 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा रखी गई थी। यूनिवर्सिटी की मान्यता सरकारी भूमि को कब्जाने और किसानों की जमीन हथियाने तक को लेकर हमेशा चर्चा में रही है लेकिन इन सबके बीच आप एक बार फिर किताबें चोरी और नगर पालिका की सर्जरी मशीन चुरा कर दबाने के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं।
विश्व प्रसिद्ध ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना वर्ष 1774 ईस्वी में रामपुर के प्रथम नवाब द्वारा कराई गई थी तभी से इस मदरसे में दुर्लभ किताबें मौजूद थी जिसको लेकर आरोप है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपने मंत्री रहने के दौरान इस मदरसे की बिल्डिंग के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और फिर इसकी दुर्लभ किताबों को गायब कर दिया था इसी सिलसिले में वर्ष 2019 को किताबें चोरी का मुकदमा फोन पर दर्ज किया गया था और जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन ने काफी किताबें जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद की थी लेकिन किताबों की पूरी बरामदगी नहीं हो सकी थी इसी प्रकरण में अब नया मोड़ आ चुका है जिसमें अब्दुल्लाह आजम के बेहद करीबी दोस्त एवं नगरपालिका की मशीन चोरी के अभियुक्त सालिम और अनवर की निशानदेही पर बड़ी संख्या में जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद एक कमरे में दीवार को तोड़कर बरामद की गई हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक तालीम और अनवर को जुआ खेलने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया गया था यह दोनों विधायक अब्दुल्लाह आजम के काफी नजदीक हैं लिहाजा दोनों अभियुक्तों से कुछ अहम सुरागकशी मिली थी जिसके बाद जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद एक खेत से नगर पालिका से चुराई गई रोड क्लीनर मशीन को बरामद किया गया और इसी सिलसिले में शहर कोतवाली मे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम एवं पूर्व चेयरमैन अदर अली खान सहित कई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अब एक बार फिर गंज थाने में शिकायत मिलने के बाद बड़ी संख्या में इसी यूनिवर्सिटी में मौजूद एक कमरे की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया ओरिएंटल कॉलेज की दुर्लभ किताबें बरामद की गई हैं जिसको लेकर कार्रवाई जारी है।