News Vox India
नेशनल

फतेहगंज पश्चिमी हादसा : एम्बुलेंस में सवार लोग एम्स में भर्ती कराने गए थे महिला मरीज  को , लौटते समय बरेली में हुआ हादसा ,

 

बरेली | फतेहगंज पश्चिमी के सड़क हादसे के शिकार लोग दिल्ली में  महिला मरीज को भर्ती कराने के लिए गए थे लेकिन किसी कारणवस मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया | बाद में एम्बुलेंस में सवार लोग मरीज को वापस लेकर बरेली आ रहे थे इसी दौरान बरेली की सीमा में आते ही झुमका चौराहे पर हादसा हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई | स्थानीय रिपोटर्स के मुताबिक हादसे में मारे गए लोगों में आरिफ पुत्र खुर्शीद  निवासी पहाड़गंज  जिला पीलीभीत , खुर्शीद पिता नदीव खां निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत , समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद निवासी पीलीभीत , समीर बानो आरिफ की बुआ , ड्राइवर मेहँदी खां पुत्र सूबे खां निवासी भोजीपुरा , मोहमद जफ़र पुत्र मोहम्मद अकील निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत है | पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को शकील खां पुत्र मजीद खां निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत द्वारा दी गई थी इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी |
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर एक एम्बुलेंस आ रही थी , और इसमें सवार 6 लोग पीलीभीत के रहने वाले थे | यह लोग  दिल्ली के एम्स से अपना चेकअप करवा कर आ रहे थे | इन लोगों का 20 तारीख का अपॉइंटमेंट था | आज जब एम्बुलेंस आ रही थी तभी एम्बुलेंस डिवाडर को पार करते हुए सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गई जिसके चलते एम्बुलेंस में सवार ड्राइवर सहित सात लोगों की मौत हो गई | 6 मृतक पीलीभीत के रहने वाले है जबकि एम्बुलेंस का चालक भोजीपुरा क्षेत्र का रहने वाला है | घटना के सम्बन्ध में मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है |
फतेहगंज में लगातार हो रहे हादसे 
फतेहगंज थाना क्षेत्र  लगातार सड़क जहसे हो रहे है | जानकारी के मुताबिक पिछले माह में भी इस क्षेत्र में दो बड़े हादसे हुए थे जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौत भी हो गई थी | बताया जाता है जिले में ऐसे 32 ब्लैक स्पॉट है जहां लगातार हादसे होते है | निजी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष में  सड़क हादसों में करीब 100 से अधिक लोग अपना जीवन गंवा चुके है वही पिछले वर्ष 420 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी |

Related posts

प्रवीण सिंह ऐरन बरेली से सपा के उम्मीदवार 

newsvoxindia

बरेली से गुमशुदा हुई छात्रा की राजस्थान में हत्या , परिजन शव लेने पहुंचे ,

newsvoxindia

कष्टों को दूर करेंगे भुवन भास्कर ऐसे करें पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment