बरेली। सपा ने पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय से ओर से की गई है। प्रवीण सिंह ऐरन के टिकट होने की जानकारी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी द्वारा भी मीडिया को दी गई है। प्रवीण सपा में आने से पहले कांग्रेस पार्टी में थे , वह कांग्रेस के टिकट पर ही वर्ष 2009 में सांसद बने थे , साथ वह 1989 और 1991 और 1993 और 1995 के बीच बरेली से दो बार विधायक के रूप में भी कार्य किया था। वही उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन भी शहर से मेयर भी रही है। उनका अब तक भाजपा के कद्दावर नेता संतोष गंगवार से मुकाबला रहा है। हालांकि भाजपा हाईकमान ने संतोष गंगवार के टिकट की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि वह ही भाजपा के चुनावी चिन्ह पर प्रवीण सिंह के खिलाफ डीएम भरते हुए नजर आयेंगे।