बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में आज तड़के सुबह एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आज सुबह थाना बहेड़ी बरेली पर सूचना प्राप्त हुई कि आज करीब 03.15 बजे पर बरेली नैनीताल हाईवे पर लोधीपुर चौराहे के पास एक ट्रक (UP 25 T 5303) जोकि बरेली की ओर आ रहा था, , उसी ट्रक में एक कार (UP 25 AS 3553 स्विफ्ट डिजायर) जोकि बरेली की ओर ही आ रही थी पीछे से घुस गई। जिसमें चार लोग 1.राहुल जयसवाल उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र अशोक जायसवाल नि0 धोपा मंदिर के पास कैंट, बरेली, 2.संतोष कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र अतर सिंह यादव नि0 सुभाष नगर, बरेली, 3.दीपशिखा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री संतोष यादव नि0 आईवीआरआई दक्षिणी इज्जतनगर, बरेली व 4.केशव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राजकुमार नि0 कैंट, बरेली सवार थें। जिनमें राहुल, संतोष, दीपशिखा की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल केशव को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका चल रहा है। थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि थाना बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी – बरेली नेशनल हाइवे मार्ग पर आज सुबह एक सड़क एक्सीडेंट हुआ है , जिसमें आगे चल रहे है ट्रक में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई , जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में शिकार लोगों के परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई है। शवों को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।