News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

स्पेशल रिपोर्ट ।।संतोष की राजनीति पर विराम , अब गुरु जी की बारी, न्यूजवॉक्स की खबर पर लगी मोहर

बरेली। भाजपा हाईकमान ने होली से एक दिन पहले संतोष गंगवार का टिकट काटकर उनके खेमे में खामोसी ला दी वही गुरु जी के चेलों के चहरे पर होली से एक दिन पहले टिकट मिलने की खुशी को दुगना कर दिया। बहेड़ी से विधायक छत्रपाल पेशे से एक टीचर है। वह योगी सरकार में मंत्री पद पर रह चुके है। हालांकि यह पहले से तय माना जा रहा था कि भाजपा हाईकमान संतोष गंगवार की जगह किसी अन्य चहेरे को बरेली से उतारना चाहता है ।

Advertisement

 

 

 

यही वजह की टिकट देने में देरी हो रही है। आज हाईकमान की छत्रपाल को टिकट देने की घोषणा से यह बात तय हो गई जो कयास थे वह सही थे। संतोष गंगवार बरेली से 8 बार चुनाव जीतकर सांसद बनने के साथ कई विभागों के मंत्री रहे। आज भी उनकी जनता से अच्छी पकड़ मानी जाती है। जिले में लोग उन्हें बेहद सम्मान भी देते है। सूत्र बताते है कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें किसी बड़े पद पर बैठाकर उनके राजनीति अनुभवों का लाभ लेना चाहेगा  । फिलहाल अब एक सांसद के रूप में उनके करियर पर विराम लग चुका है।

 

 

https://newsvoxindia.com/politics/janaie-bahri-mla-journey-to-become-minister-of-chhatrapal/

संबंधित खबर को पढ़े,

जानिए छत्रपाल गंगवार के बारे में

छत्रपाल अभी तक क्षेत्र से दो बार विधायक बन चुके है उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में शुरू की थी | विधायक छत्रपाल की किसानों में भी अच्छी पकड़ मानी भी जाती है | वह अबतक दो बार विधायक बने है उन्होंने पहली बार वर्ष 2007 में सपा के अताउर रहमान को हराया था बाद में 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार नसीम अहमद को हराया था |

 

 

गंगवार वोट बरेली के 4 विधानसभाओं को करता है प्रभावित

बरेली मंडल में बात की जाये तो सबसे ज्यादा बरेली जिले की पांच विधानसभाओं को गंगवार वोट वोट प्रभावित करता है | राजनैतिक जानकारों के मुताबिक गंगवार वोट सबसे ज्यादा नवाबगंज विधानसभा के साथ बहेड़ी , मीरगंज, भोजीपुरा में है | यहां के वोटर काफी हद तक जीत तय करने में अहम भूमिका अदा करते है | शहर और कैंट विधानसभा में भी अच्छी तादात में गंगवार मतदाता है | यह मतदाता जिले के गंगवार बाहुल्य क्षेत्र से आकर बसे हुए है | हालाँकि बदायूं मे गंगवार मतदाता कम संख्या में है , पीलीभीत में भी गंगवार वोट भी अच्छी संख्या में है वही रामपुर – शाहजहांपुर में भी गंगवार वोट है | कानपुर लखीमपुर बेल्ट और पूर्वांचल में भी गंगवार वोटर है जो अलग सरनेम से जाने जाते है |

 

 

विधायक छत्रपाल का जीवन परिचय

नाम : छत्रपाल सिंह गंगवार

पिता : श्री राम लाल

पता : ग्राम व पोस्ट दमखोदा ,तहसील बहेड़ी जिला वरेली

शिक्षा : एम.ए. (अर्थशास्त्र), बी.एड.

संघ शिक्षा वर्ग : प्रथम वर्ष 1981

द्वितीय वर्ष 1983

तृतीय वर्ष 1984

कार्यक्षेत्र : प्रवक्ता अर्थशास्त्र वर्ष 1979-2009 तक प्रधानाचार्य वर्ष 2009 से धनीराम ईण्टर कॉलेज,

दमखोदा, तहसील बहेड़ी सीतापुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला प्रचारक (वर्ष 1985 से वर्ष 1987 )

2002 में 118 बहेड़ी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे,

विभाग शारीरिक प्रमुख (वर्ष 1993 ) मंत्री,

जनशिक्षा परिषद बरेली ( वर्ष 1997 ),

राजनैतिक पृस्ठभूमि :

2002 में बहेड़ी से भाजपा प्रत्याशी रहे

2007 -2012 में पुनः भाजपा से विधानसभा चुनाव लडे और विधायक बने

2012 में पुन भाजपा से चुनाव लड़े और 18 वोटो के अंतर से हार गए

2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े 43,800 मतो से विजयी रहे

Related posts

मॉर्निंग वॉकर को  निशाने बनाने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार , लूट का माल भी बरामद 

newsvoxindia

राधा अष्टमी: सुखद संयोगों में बरसेगी राधा रानी की कृपा,

newsvoxindia

यह रील बहुत महंगी , ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कटा 1.04 लाख का चालान,

newsvoxindia

Leave a Comment