बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की गोसाई गौटिया में सोमवार को होलिका पूजन के लिए जाते समय एक युवक की विवाद के बीच चल रहे ईट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई के साथ जा रहा था उसी दौरान विवाद में चल रहे ईट पत्थर के बीच युवक बीच में आ गया और ईट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब युवक को स्थानीय लोग और उसका भाई अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर बारादरी पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी तीन युवकों गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक गोलू श्रीवास्तव (20 वर्षीय ) के भाई श्रीवास्तव ने बताया कि घटना स्थल पर लड़ाई हो रही थी। उसका बड़ा भाई गोलू साइड में खड़े था उस दौरान पथराव के बीच उसके भाई के सीने में ईट लगी थी। जिसमें वह घायल हो गए थे अस्पताल में डॉक्टर ने गोलू को देखते ही मृत घोषित कर दिया था। बारादरी पुलिस ने घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।