News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

अरविंद केजरीवाल के लिए हो रहे  धरना प्रदर्शन से मुसलमान रहें दूर : मौलाना शहाबुद्दीन 

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने  कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में  शामिल पाए जाने पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया  है, उनके समर्थन में दिल्ली और उसके अलावा कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है, इसमें टोपी लगाकर मुसलमान भी भाग ले रहे हैं। वह  ऐसे तमाम मुसलमानों से अपील करते है  कि इस तरह के धरना प्रदर्शन में भाग न लें, ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखें ।मौलाना ने कहा कि इस्लाम मजहब ने शराब को हराम व नाजायज करार दिया है।
इस्लाम ने अपने अनुयायियों को शराब को पीने, सेवन करने, लेन देन, खरीद व फरोख्त, हर तरह के इस्तेमाल से बड़ी सख्ती के साथ रोका है। अगर कोई मुसलमान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना व प्रदर्शन में शरीक होता है तो वो नाजायज कार्य को बढ़ावा देने वाले में शामिल समझा जाएगा,  और जो मुसलमान भाग लेगा वह शरीयत की नजर में मुजरिम और गुनहगार होगा , इसलिए धरना प्रदर्शन से दूर रहे।मौलाना ने कहा की ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है, इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है, ये महीना खुदा की इबादत के लिए है, इस महीने में की गई इबादत का डबल सवाब मिलता है, इसलिए किसी तरह के धरना प्रदर्शन से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगे रहे. पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें, और अपने परिवार पर ध्यान दें।

Related posts

Pilibhit News : पानी से भरे गड्डे में डूबने से तीन मासूमों की मौत , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज से, सरकार को महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की रणनीति

newsvoxindia

Bareilly News : ट्रेन में चोरी हुए जूते को  बरेली जीआरपी बरामद कर यात्री को सौंपेगी , मामले की जाँच शुरू 

newsvoxindia

Leave a Comment