News Vox India

हरदोई : गरीबी से तंग महिला ने कुपोषित बच्ची को जिन्दा दफनाया ,यह था पूरा मामला 

इंद्रेश दीक्षित 

उत्तर प्रदेश के हरदोई  जिले में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है,, यहां एक मां अपनी दो बच्चियों के साथ कई दिनों से भोजन न मिलने के कारण इधर-उधर भटकती रही | जब उसे अपने बच्चों को परेशानी नहीं देखी गई  तो  कुपोषण का शिकार हुई 2 साल की बच्ची को उस मजबूर मां ने जमीन में जिंदा दफना दिया | मामले की जानकारी होते ही  ग्रामीणों ने  दफनाई गई  बच्ची को बचा लिया और चाइल्डलाइन को सूचना भी दे  दी| मौके पर पहुंची चाइल्डलाइन की टीम — मां व उसकी दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई | 
पति के मौत के बाद राजकुमारी की बढ़ गई परेशानी हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के सकरौली में  करीब  12 वर्ष पूर्व भगवानदीन नामक व्यक्ति बिहार से राजकुमारी नाम की महिला को 60 हजार रुपए में खरीद कर लाया था और  उससे विवाह किया था|
हरदोई : गरीबी से तंग महिला ने कुपोषित बच्ची को जिन्दा दफनाया ,यह था पूरा मामला 

Advertisement

  भगवानदीन से राजकुमारी के  3 बच्चे हुए |  सब कुछ ठीक चल रहा  था अचानक भगवानदीन की 2 वर्ष पूर्व मौत  गई | पति की मौत के बाद महिला अपने तीनों बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हो गई,, इसी बीच उसके बड़े पुत्र को उसकी बुआ अपने साथ लेकर चली गई | उधर राजकुमारी मां अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ इधर उधर भीख मांगकर पेट भरने लगी | काफी दिनों से उसे व बच्चियों को भरपेट खाना नहीं मिला जिसके चलते  उसकी 2 वर्ष की पुत्री  कुपोषित हो गई | इस बात से आहत होकर राजकुमारी ने  गांव के नजदीक ही एक तालाब के पास उसे गड्ढा खोदकर जिंदा दफना दिया | इसी बीच किसी तरह गांव वालों को जानकारी हो गई | गांववालों ने  मौके पर पहुंचकर  बच्ची को जिंदा बाहर निकाला  और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। 
चाइल्ड लाइन परिवार को लेगा अपनी देखरेख में 

सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची व उसने मां तथा बच्चियों को अपने संरक्षण में लिया और संबंधित लोनार थाने पर आवश्यक कार्यवाही कर अपने साथ ले गई।चाइल्डलाइन हरदोई के केंद्र समन्वयक अनूप तिवारी ने बताया की मां व बच्चियों को बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा और उनकी देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Comment