News Vox India

साध्वी प्राची ने IAS इफ्तिखार उद्दीन पर कार्रवाही की मांग

Advertisement

CHANDOSI ME SADHVI PARCHI

नितिन सागर 

संभल : विहिप की फायरब्रांड नेता  नेता साध्वी प्राची ने   कानपुर के आईएएस अधिकारी इफ्तिखार उद्दीन के विवादित वीडियो को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि तबलीगी और आतंकी सोच रखने वाले अधिकारी षड्यंत्र के तहत धर्मांतरण जैसे मुद्दों को बढ़ाते हैं और ऐसी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
चंदौसी स्थित ठाकुर मुकेश सोम के आवास पर मीडिया से बातचीत करते  हुए साध्वी प्राची ने कहा कि इफ्तिखार उद्दीन जैसे पढ़े-लिखे लोग तालिबानी और तबलीगी सोच को अधिक बढ़ावा देते हैं जबकि कम पढ़े लिखे लोग भेड़ चाल की तरह होते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए| 

वहीं साध्वी प्राची सपा सांसद डॉ बर्क के मॉब लिचिंग वाले बयान पर भड़क उठी कहा कि जब हिंदुओं के साथ मॉब लीचिंग की घटनाएं हो रही थी तब वह कहां थे | वही सपा में कई आपराधिक पृस्ठभूमि के नेताओं के शामिल होने  की खबर पर साध्वी ने कहा कि  यह लोग केवल राजनीति करते है इन लोगों में कॉमनसेंस नहीं है |  देश प्रदेश का भला नहीं कर सकते | यह लोग कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते है | यह तो देश की इज्जत ताक पर भी रख सकते है | 

Leave a Comment