News Vox India

शारदा नहर पर बनने वाले पुल का विधायक केसर सिंह ने किया उद्धघाटन

क्योलड़िया।नबावगंज बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार ने रविवार को क्योलड़िया में शारदा नहर पर बनने वाले पुलों का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में तमाम पुल और सड़कें बनी जिससे क्योलड़िया और समेत सैकड़ों गांवों को इसका लाभ मिला। उन्होंने कहा कि मेथी से क्योलड़िया तक रोड का चौड़ीकरण का काम हो रहा है। और जल्द ही क्योलड़िया से भौआ बाजार होकर अहरौला रोड को भी चौड़ीकरण का वह प्रयास करेंगे।शारदा नहर पर बने बरसों पुराने पुल क्योलड़िया और बिजासिन गांव में जर्जर होकर गिरने लगे। इसके बाद इन पुलों को बनाने को ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी। जिस पर पिछले दिनों दोनों पुलों को बनाने की मंजूरी नहर विभाग से मिली। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया। दोनों पुल का निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से होगा। रविवार को बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार ने क्योलड़िया में पुल निर्माण का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस मौके पर विधायक केसर सिंह ने कहा कि उन्होंने लोगों की सुविधाओं को देखते ही कई पुल और सड़कें बनवायी। जिसकी लोग काफी सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने चार सालों में प्रदेश को तरक्की की राह पर ला दिया है। इस मौके पर नबावगंज ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर, रवि गंगवार,जिला पंचायत सदस्य शशि कपूर,सर्वेश गंगवार,वेदपाल कन्नौजिया, वेदपाल एडवोकेट,विनय ठाकुर,आदि थे।

Leave a Comment