News Vox India

बरेली में नही दिखा किसान यूनियन के बंद का असर, लोगों ने लगाए अल्लाह हू अकबर ,हर हर महादेव के नारे।

mirganj2

आदर्श 

बरेली- भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को भारत बंद का आहवान किया था जिसका असर बरेली मे देखने को नहीं मिला जिले में दुकानें रोज़ की तरह ही खुली नज़र आई ।भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने मीरगंज के  सिंधौली चौराहे पर एकत्र होकर   बीजेपी की सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए| किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान देखने वाली बात यह थी कि किसान यूनियन के मुस्लिम कार्यकर्ता हर हर महादेव कर नारे लगा रहा था ,और हिन्दू कार्यकर्ता   अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाते हुए नज़र आया |

Advertisement

यह नारे इस लिए लगाए जा रहे थे कि कुछ दिनों पहले टिकैत ने अल्लाह हूं अकबर का नारा एक रैली मे लगाया था जिसके बाद उनकी उनकी पूरे देश में सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई थी क्योंकि किसी भी मुस्लिम किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने हर हर महादेव के नारे नही लगाए थे| 

चौधरी हरवीर सिंह ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसके चलते वो आज सिंधौली चौराहे पर केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर इन तीनो काले कानूनो के कारण बीजेपी की सरकार 2022 में बड़ी हार का सामना करेगी ।उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन 2022 मे जो पार्टी बीजेपी को चुनावो मे हराएगी उसका समर्थन करेगी ,साथ ही किसान नेता ने कहा कि वो गाँव में घर घर जाकर बीजेपी सरकार का विरोध करेंगे ।

एसडीएम कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन की तरफ से उनको  कृषि कानूनो के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम का  का ज्ञापन मिला है ,उन्होंने बताया कि किसान यूनियन की तरफ से शांति व्यवस्था  बनाते हुए ज्ञापन दिया गया है कही कोई रोड जाम और मार्केट  बंद नही कराई गई है ।

Leave a Comment