News Vox India

बरेली /बदायूं : तांत्रिक ने कई हिन्दू लड़कियों का कराया धर्म परिवर्तन , वशीकरण करके महिलाओं की इज्जत से करता था खिलवाड़  

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक तांत्रिक पर महिलाओं के साथ धर्मपरिवर्तन कराने के साथ ठगी करने का आरोप लगा है | पुलिस ने तांत्रिक को बदायूं के कादरचौक से गिरफ्तार किया है | पुलिस की शुरूआती जाँच में आरोपी ने करीब 10 से 15 महिलाओं के धर्म परिवर्तन ,शोषण, के साथ ठगी करने की बात भी स्वीकारी है | फिलहाल पुलिस उन लोगों से संपर्क साधने में जुट गई जो लोग तांत्रिक के शिकार हुए है | कुछ लोग तो खुद तांत्रिक के ठगी के शिकार हुए तो वह खुद पुलिस की शरण में पहुंच रहे है | 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर का रहने वाला आरोपी सैय्यद निजाम अपने कई साथियों की मदद से जादू टोना और वशीकरण का काम करता और ऐसी महिलाओं और युवती को अपने जाल में फांसता है जो बेहद परेशान होती है  | निजाम अभी तक 10 -15 महिलाओं के  धर्म परिवर्तन के साथ लाखों की ठगी कर चुका है | वही एक महिला ने बताया कि जब वह तांत्रिक से मिलने गई तो उसके कई बार कपड़े बदले हुए मिले | 

बदायूं में पूर्व प्रधान से ऐसे हुई थी ठगी 
मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के लभारी गांव से जुड़ा हुआ है। यहां के पूर्व प्रधान जितेंद्र मिश्रा व उनके स्वजन से करीब तीन माह पहले बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के गांव एजाजनगर गौटिया निवासी सैय्याद व बिथरी चैनपुर के ओला जागीर के सलीम मिले थे। दोनों ठगों ने जितेंद्र मिश्रा को बताया था कि वह तंत्र मंत्र के ज्ञानी है। उनपर जादुई शक्तियां है। जिनके दम पर पह आसमानी परियों से बातचीत कर लेते है। परियां उनके परिवार पर खुश है।

परियों का कहना है कि उनके खेत व घर के अंदर खजाना छुपा हुआ है। जिसमें सोने चांदी और हीरे दबे हुए है। इस झांसे में जितेंद्र मिश्रा और उनके स्वजन आगए। इसके बाद ठगों ने इसके बदले में उनसे लाखों की डिमांड कर दी। डिमांड को देखते हुए पूर्व प्रधान के स्वजन ठगों को किश्तों में लाखों के हिसाब से रुपये देने लगे। धीरे-धीरे तकरीबन 25 लाख रुपये ठगों को दे दिया।

ठगों ने कई बार खेत और घर के अंदर गड्ढे खुदवाए। जिसमें तांबे के सिक्के निकले। जब पूर्व प्रधान और उनके स्वजन को कई कोशिशों के बावजूद खजाना नहीं मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से गिन्नीनुमा करीब 300 चाकलेट के सिक्के बरामद किए हुए है।

वहीं इस मामले में एसएससी संकल्प शर्मा का कहना है कि कादरचौक थाना क्षेत्र के जितेंद्र द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके उनसे तंत्र मंत्र करके 25 लाख रुपए की ठगी की गई है । पुलिस इस मामले में और भी साक्ष्य जुटा रही है जो भी और साक्ष्य सामने आएंगे उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । 


बदायूं में दर्ज हुआ आरोपी के खिलाफ मुकदमा 

एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि बदायूं के कादरचौक थाना में एक मुकदमा  धोखाधड़ी का पंजीकृत हुआ है | जब पुलिस ने आरोपी से  पूछताछ की तो पता चला कि धर्म परिवर्तन करके ठगी का भी मामला सामने आया | इस मामले को बदायूं एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए टीमें लगा दी है | पुलिस मामले की तह तक जाएगी | जो लोग दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | 

Leave a Comment