News Vox India
नेशनल

आईएमसी ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग , रखी यह शर्त ,

बरेली : भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक चैनल की  लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक  टिप्पणी  की थी | इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और मुस्लिम समाज से जुड़े संगठन कई संगठन नूपुर के खिलाफ खड़े हो गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे | इसके बाद भाजपा हाईकमान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया |

वही  इस मामले में  आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने भाजपा अध्यक्ष  नड्डा को पत्र लिखकर नूपुर शर्मा पर कार्यवाही करने को पत्र लिखने के साथ सरकार से कानूनी कार्रवाई की बात कही थी |  मांग न माने जाने पर10 जून  को  एक साथ देश भर में धरने का एलान किया था | नूपुर शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद अगली रणनीति पर विचार विमर्श को  सोमवार को आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अध्यक्षता में उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग संपन्न हुई |
आईएमसी ने  प्रेस को जारी बयान में आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा की नूपुर  शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आज देश भर के उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग हुई जिसमे नुपुर शर्मा को निलंबित किए जाने का स्वागत किया गया साथ ही सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक नूपुर  पर कानूनी कार्यवाही नहीं होती तो धरना प्रदर्शन स्थगित नही किया जा सकता  इसलिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को बरेली सहित देश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा , साथ ही इस बात पर भी नाराज़गी जताई गई के कानपुर में पुलिस का रवैया ठीक नहीं है धर्म के आधार पर एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही इसे  फोरन रोका जाए|
मीटिंग में इस बात पर एक राय बनी के बरेली आशिक ए रसूल का मरकज़ (केंद्र) है लिहाज़ा मंगलवार को आईएमसी का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिलकर बात करेगा साथ ही बरेली में नूपुर शर्मा पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज  कराया जाएगा और उम्मीद की जाती है के सरकार मुकदमे के आधार पर नुपुर पर कार्रवाई  करेगी , अगर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह माना जाएगा के परिस्थितियों के वजह से पार्टी ने अपनी प्रवक्ता को भले ही निलंबित कर दिया हो अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा का समर्थन और सहयोग कर रही है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एक दिखावा है  ऐसी स्थिति में देश में शांति और संवैधानिक आधार पर विरोध प्रदर्शन को किसी भी सूरत में स्थगित नही किया जाएगा| मीटिंग में  डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी , मुफ्ती खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे |

Related posts

प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा : सुषमा खर्कवाल

newsvoxindia

आज शुभ योग करेगा शुभता में वृद्धि हनुमान जी की पूजा -अर्चना से होगा विशेष लाभ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

पंजाब में कांग्रेस को भाजपा ने दिया बड़ा झटका, 4 पूर्व मंत्री ने धारण किया भगवा

newsvoxindia

Leave a Comment