बहेड़ी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में समूचे देश को मुफ्त में राशन देने और देश के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य देशों को भी वैक्सीन भिजवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जगह अगर कोई और प्रधानमंत्री होता तो देश के हालत काफी ख़राब हो सकते थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा को अछूत समझने वाला अल्पसंख्यक समुदाय भी अब तेजी के साथ भाजपा से जुड़ रहा है।भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरवंश गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए लखनऊ के मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि देश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो उत्साह है उसे देखते हुए यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि यूपी में कमल सभी अस्सी सीटों पर खिलकर इतिहास रचेगा। भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं है।
भाजपा के पीछे दूर दूर तक कोई पार्टी दिखाई नहीं दे रही है। इसकी खास वजह यह है कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से जो भी वायदे किए उन्होंने उन वादों को पूरा करके दिखाया है। कश्मीर में धारा 370 को हटाना हो या अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, दोनों ही ऐसे ऐतिहासिक काम हुए जिनको लेकर पहले कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था। इस दौरान हरवंश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राकेश मराठा आदि मौजूद रहे।