News Vox India
बाजार

बरेली के मिनी बाईपास पर खुला काइनेटिक ग्रीन का शोरूम ,

 

बैटरी से चलती है  काइनेटिक स्कूटी ,
Advertisement

बरेली : स्कूटी खरीदने का मन हो  लेकिन पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के चलते खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हो तो अब यह चिंता छोड़ दे।  दरसल देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल  काइनेटिक कंपनी अब बैट्री से चलने वाली स्कूटी लाई है। इसे कंपनी ने काइनेटिक ग्रीन का नाम दिया है। कंपनी ने चार तरीके के मॉडल बाजार में उतारे है।  सभी पर कंपनी  ने गारंटी वारंटी की सुविधा दी है।  कंपनी का दावा है कि उनके सभी  गाड़ियों के मॉडल देखने में खूबसूरत होने के साथ  मजबूत है। एवरेज के नजरिये से भी उनकी स्कूटी अन्यों से बेहतर हो सकती है।  स्कूटी के सभी पार्ट्स देश में ही बनाये गए है। पॉल्यूशन के नजरिये से भी उनकी स्कूटी बेहतर है।
आशीष अग्रवाल
शहर में  मिनी बाईपास स्थित  दिवाकर हॉस्पिटल के सामने श्रीराम एजेंसी को लांच करने वाले आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनकी एजेंसी पर ग्राहकों को स्कूटी खरीदने पर विशेष उपहार दिए जायेंगे।  यह उपहार एक निश्चित समय तक ही वितरित होंगे। उनका वादा है ग्राहक को वह बेहतर सर्विस एक ही छत के नीचे देंगे।

Related posts

भारत की सबसे कम उम्र की आईटी व्यवसायी  है श्रीलक्ष्मी सुरेश, जानिए उनके बारे में ,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

जानिए ऐसे कैश ट्रांजैक्शन ( Cash Transactions )के बारे में, जिससे मिल सकती है आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस

newsvoxindia

Leave a Comment