News Vox India
खेती किसानी

  ग्रामीण से कृषि उत्पादों की बिक्री के नाम पर 10 लाख की ठगी  ,

बरेली। थाना शाही के रहने वाले प्रेमपाल पुत्र वेगराज ने कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए अपनी फर्म बना रखी है।   इस फर्म पर लखनऊ के तीन व्यक्ति राहुल दुबे उर्फ अमित दुबे ,स्वामिनी मिश्रा और अभिनव इनकी दुकान पर आया बोले कि हम तुम्हें कम दाम में कृषि उत्पाद दिलवा देंगे।  तुम्हें 10 लाख रुपए देने होंगे प्रेमपाल ने उनकी बातों में आकर ₹1 लाख आरटीजीएस के माध्यम से नकद 9 लाख दिए गए काफी समय बीत जाने के बाद भी जब ना रकम मिली ना माल मिला तो प्रेमपाल ने अपने आप को ठगा महसूस किया। इसके बाद  राहुल दुबे, स्वामिनी  मिश्रा और अभिनय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। राहुल दुबे ने दो चेक प्रेमपाल को फर्जी थमा दिए एक ₹5 लाख का चेक दिया और एक ₹2 -2 लाख के चेक दिए जब इन चेकों को प्रेमपाल अपने खाते में लगाया तो मालूम है कि दोनों चेक फर्जी हैं। प्रेमपाल अपने आप को ठगा महसूस कर रहा था और उसने थाना शाही में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जो अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है ना ही कोई पैसे की वसूली की गई है. जब फोन पर राहुल दोनों के संपर्क किया गया तो उन्होंने गंदी गंदी गालियां दी और धमकी दी कि जो जी चाहे कर ले ना हम रकम वापस देंगे ना हम माल देंगे। आज मजबूर होकर प्रेमपाल एसएससी दफ्तर पहुंचा और कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी रकम दिलवाने की मांग की।

Related posts

बरेली के विकास भवन में कृषि गोष्ठी , सीडीओ सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

newsvoxindia

पुजारी ने गांव के दबंगो की एसएसपी से की शिकायत

newsvoxindia

नगर की सफ़ाई के लिये नगर पालिका ने खरीदी एक्सकेवेटर मशीन

newsvoxindia

Leave a Comment