शीशगढ़।शनिवार को ऑक्सफोर्ड एकेडमी शीशगढ़ में छात्रों को परीक्षा फल वितरण किये गये । जिसमे छात्राओं ने बाजी मारी। जिसमे एक छात्रा ने 99 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप कर नाम रोशन किया।स्कूल प्रबंधक मुगीश उर्रहमान ने बताया कि कक्षा एक की छात्रा अल शिफा ने 99 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। जबकि दिव्या रस्तोगी ने स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। युगति शर्मा व आयशा स्कूल में तीसरे स्थान पर रही हैं।
कक्षा 2 में अंजली ने प्रथम व जिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।कक्षा 3 में जन्नत फातिमा प्रथम छात्र शाद दूसरे स्थान पर रहा। कक्षा 4 में रौहांन प्रथम व अली हुसैन दूसरे स्थान पर रहा है। कक्षा 5 में रज्जाक फर्स्ट, मुफैद सेकंड,कक्षा 6 में रचित फर्स्ट, फैज़ सेकंड,कक्षा 7 में सोनाली फर्स्ट, शिवानी सेकंड रही । प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।