News Vox India
शहर

जश्न ए विलादत ने  सैय्यद हैदर अली को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 

बरेली ।   जश्न ए मुफ्ती ए आज़म हिन्द के राष्ट्रीय सदर अल्हाज मोहम्मद सिराज रज़ा खान नूरी ने सैय्यद हैदर अली को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।  सैय्यद हैदर अली को इस मनोनयन के बाद उन्हें  मुबारक बाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।  उनको पैग़ाम ए इमाम हुसैन संस्था के हकीम आहिद,बब्लू खान, आसिफ़ शेख़ ने मुबारक बाद देते हुए कहा की आज समाज को हैदर अली जैसे कर्मठ लोगो की जरूरत है।

Advertisement

 

 

 

बधाई  देने वालो में शारिक खान,जावेद हुसैन बंटी, बब्लू मंसूरी, रफी मंसूरी, रफीक, बंटी खान, ज़हीर खान,राशिद, सैय्यद फ़ैज़, इश्तियाक सकलेनी, सदाकत मुन्ना, मेहबूब,रफीक अंसारी,परवेज़, सागर सक्सेना , अमित सागर, अक्षय मैसी,आदि -रहे ।

Related posts

यूटा ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

 युवती से मारपीट की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने तीन पर लिखा मुकदमा

newsvoxindia

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा समापन के बाद हुआ सामूहिक भंडारा

newsvoxindia

Leave a Comment