बरेली । कुतुबखाना सब्जी मंडी जाते समय रास्ते में दो मोटरसाइकिल में भिडंत हो गई जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। घायल युवक के पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।थाना भमोरा क्षेत्र के गांव शेखुपुर उर्फ बिहारीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र 17 वर्षीय मोहित कचहरी के पास नर्सरी पर काम करता है।
मंगलवार सुबह को मोटरसाइकिल से कुतुबखाना सब्जी मंडी सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में पटेल चौक पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। दोनों मोटरसाइकिल तेज रफ्तार पर चल रही थी , जिससे मोहित घायल हो गया। मोहित को उसके पिता धर्मेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना में मोहित को काफी चोट आई है वही दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से भागने में सफल हो गया ।