News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी में दूसरा हादसा :  दो व्यापारियों की मौत के साथ तीन घायल 

 

राजकुमार 
बरेली |  फतेहगंज पश्चिमी में  गुरूवार रात को  दिल्ली से आर्डर बुक करके लौट रहे व्यापारियों की कार  नेशनल हाइवे पर रबर फैक्ट्री कालोनी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में बरेली के राजेंद्रनगर निवासी तरुण चड्डा 35 बर्ष और बदायूँ के रोहित सूरी 32 की मौत हो गयी।जबकि कार चालक राहुल गोस्वामी और व्यापारी मोहित अरोड़ा ,अमित चड्डा घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को एक निजी अस्पताल में भेज दिया था।जहाँ तीनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बरेली के राजेंद्र नगर निवासी तरूण चड्डा और उनके चचेरे भाई अमित चड्डा,जनकपुरी निवासी मोहित अरोड़ा और बदायूँ कोतवाली के मोहल्ला काजीटोला निवासी रोहित सूरी,बरेली एकता नगर निवासी चालक राहुल गोस्वामी को लेकर कार से बृहस्पतिवार को दिल्ली व्यापार के सम्बंध में दिल्ली गए थे।पूरे दिन बाजार में घूमकर ऑर्डर बुक करने के बाद सभी कार से बरेली लौट रहे थे।आधी रात के बाद करीब साढ़े तीन बजे   नेशनल हाइवे फतेहगंज पश्चिमी बाइपास से निकलने के बाद रबर फैक्ट्री कालोनी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

किसी राहगीर की सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह ने फोर्स के साथ पहुँचकर सभी को बाहर  निकालकर एक निजी अस्पताल भेज दिया।जहाँ डॉक्टर ने तरुण चड्डा और रोहित सूरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक राहुल गोस्वामी समेत अमित चड्डा और मोहित अरोड़ा गंभीर घायल बताए जा रहे है।कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।थाना प्रभारी संजय सिंह ने  बताया कि  किसी वहान से टक्कर होती तो कार सामने और पीछे से क्षतिग्रस्त होती ।लेकिन साइड से क्षतिग्रस्त होने से साफ जाहिर होता है।चालक के नीद की छपकी आने से ही हादसा के शिकार हो गए।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट ।।फतेहगंज पश्चिमी की नई बस्ती में तालाब के किनारे, एक नशेड़ी युवक का शव मिला,

newsvoxindia

यूपी निकायों में 53 हजार स्थाई सफाई संविदा कर्मचारियों के पद खाली : मानिक लाल नागर

newsvoxindia

क्रांति तीर्थ श्रृंखला का समापन समारोह 28 को, बनी रणनीति,

newsvoxindia

Leave a Comment