News Vox India
धर्मशहर

कावंड़ियों की भीड़ नाथनगरी हुई भगवामय , कल बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने की उम्मीद

फर्रुखाबाद, बदायूं और हरिद्वार से गंगाजल लेकर बरेली पहुंचे कावड़िए

Advertisement

सड़को पर बम बम भोले और हर हर महादेव की गूंज, वातावरण शिवम

 

बरेली : देश में  नाथ नगरी के रूप में पहचान रखने वाले बरेली शहर का अपना महत्व है। यहां बड़ी संख्या में बाबा के भक्त जगह जगह से जल लाकर जलाभिषेक करते है।  कल सावन का तीसरा सोमवार हैं।  ऐसे में शहर में बड़ी संख्या में कांवड़िये जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है , रविवार को शहर की सड़कें भगवामय हो गई । हर तरफ सड़कों पर कावड़ियों की धूम मची रही। फर्रुखाबाद, हरिद्वार और बदायूं के कछलाघाट से गंगाजल लेकर बरेली पहुंचे कावड़िए डीजे की धुन पर भक्ति गीतो पर नृत्य करते हुए देखे गए।  हर तरफ बम बम भोले… हर हर महादेव का गुंजायमान था। हालांकि कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को  सभी शिक्षण संस्थान का अवकाश घोषित किया  है।

सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की गंगाजल, शहद, दूध, दही, बेलपत्र, धतूरे से पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। हर साल भोले भंडारी के भक्त सावन में गंगा जल लाकर नाथ मंदिरों पर चढ़ाते हैं। फिर भक्ति भाव से नृत्य करते हुए भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। इस बार भी सावन के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले रविवार को नाथनगरी भोलेमय है । दिल्ली-रामपुर, पीलीभीत बाईपास रोड, मॉडल टाउन रोड, नैनीताल रोड, आईवीआरआई रोड, चौपला रोड, बदायूं रोड समेत प्रत्येक मार्ग पर कावड़ियों की भीड़ रही। कावड़ियों के निकलने के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया। कल कावड़िए सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर गंगाजल से उनकी पूजा अर्चना करेंगे।

Related posts

नानी के घर जा रहे किशोर को बाइक सवार ने मारी टक्कर घायल

newsvoxindia

रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर सिडकुल बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम से मिला ,

newsvoxindia

दो गौ तस्कर दबोचे, खेत में काट रहे थे गोवंश, ग्रामीणों की आहट सुन हो गए थे फरार,

newsvoxindia

Leave a Comment