सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन्स में विदाई समारोह हुआ आयोजित , 

SHARE:

15 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त ,

बरेली। वर्षों से पुलिस विभाग की सेवा करने वाले 15 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए।   इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों का  विदाई समारोह आयोजित किया गया ।  रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर,  क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय लाइन द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें । वही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने शानदार विदाई देने के लिए सभी अधिकारियों के प्रति अपना आभार जताया।  इस मौके पर पुलिस अधिकारीयों ने  सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि आप हमेशा पुलिस विभाग के हिस्सा थे और  रहेंगे , जब भी आपको हमारी जरूरत हो आप उनसे किसी भी समय आकर मिल सकते है।  हमे उम्मीद है आप अब नए तरीके से समाज में एक नई जिम्मेदारी निभाएंगे।
Advertisement
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी :
1. निरीक्षक श्री जसवीर सिंह ।
2. SI C.P श्री सुरेशचन्द्र ।
3. SI C.P श्री नरेन्द्रपाल सिंह ।
4. SI C.P श्री जगत सिंह ।
5. SI C.P श्री विनोद बाबू सक्सेना ।
6. SI C.P श्री हेमराज सिंह ।
7. SI C.P श्री सुरेशचन्द्र ।
8. SI C.P श्री राजपाल सिंह ।
9. R.S.I श्री कौशल कुमार ।
10. SI A.P श्री सुरेन्द्र कुमार ।
11. H.C.C.P श्री राधाकिशन ।
12. H.C.C.P श्री साजिद अली ।
13. का0 महेन्द्र सिंह ।
14. कुक श्रीमती माया देवी ।
15. ओ.पी. श्रीमती गुजेश्वरी देवी ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!