News Vox India
शहर

बदायूं में कांबड़िये की सड़क हादसे में मौत , एक घायल 

फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला था शंकरलाल ,

बदायूं .  दहेमू गांव के पास  कछला गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे  दो कांवड़ियों को ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर  मार दी।  जिसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई। घटना में   एक अन्य  घायल भी हो गया । घायल कवड़ियां को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया हैं।  पुलिस ने  मृतक काबड़िया का शव कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा  है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

रविवार को बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के भागीरथी कछला गंगा घाट से दो कावड़िया जल भर कर लौट रहे थे कि दहेमू गांव के पास  ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे टक्कर मार दी जिसमें फतेहगंज पूर्वी बरेली के शंकरलाल तथा एक अन्य कावड़िया घायल हो गया। दोनों कांवड़ियों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शंकरलाल की मौत हो गई। जबकि एक अन्य कावड़िया घायल हो गया।  डॉक्टरों ने घायल कांवड़िए को  इलाज के  बाद डिस्चार्ज कर दिया है। पुलिस ने शंकरलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने राजकीय मेडिकल पहुंचकर घायल कावड़िया का हाल जाना और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Related posts

भोलेनाथ की पूजा से मिटेंगे संकट ऐसे करें पूजा पाठ, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

 बदायूं :ईको कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर , पत्नी की मौत

newsvoxindia

देखिये यह पंचांग , यह समय हो सकता है आपके लिए बेहतर ,

newsvoxindia

Leave a Comment