News Vox India
खेती किसानीशहर

अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने डीएम को दिया ज्ञापन , अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग ,

बरेली।  देश मे जहाँ अग्निपथ योजना के विरोध में सिर्फ युवा ही नही बल्कि किसान संगठन भी सामने आ गए हैं  बरेली में किसान और छात्र संगठन ने मिलकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में धरना दिया और अग्निपथ योजना को वापस लेने की माँग की है।परिवर्तन कामी छात्र संगठन के बैनर तले  महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन बरेली डीएम को सौंपा गया , ज्ञापन में युवाओं और देश हित में अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की गई |

Advertisement

 

परिवर्तन कामी छात्र संगठन  सह संयुक्त सचिव कैलाश ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जो कॉल दी है उसके समर्थन में आये है | मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है उसी क्रम में हम लोग आये है | हमारा मानना है कि अग्निपथ योजना छात्र विरोधी के साथ देश विरोधी योजना है |   मोदी सरकार सरकारी नौकरियों को समाप्त करके ठेका प्रथा करना चाहती है | और लागू करना चाहती है यह सेना के क्षेत्र में एक विस्तार हैं | यह सेना की क्षमता पर भी असर डालेगा | हम लोग इसका विरोध करते है और सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते है |

 

इस मौके पर किसान नेता  चंद्रप्रकाश उर्फ़ पप्पू  ने बताया कि हमारे संयुक्त  किसान मोर्चे ने  हरिद्वार में आह्वान किया था कि 24 जून को जो सरकार अग्निपथ योजना लाई है | यह योजना नौजवानों एवं  छात्रों के साथ धोखा है | चार साल की योजना से सरकार का मतलब क्या है | योजना तो  बहुत होती है लेकिन नौकरियों में योजनाएं नहीं होती हैं | अग्निपथ के विरोध में किसान नेता टिकैत के निर्देश पर एक ज्ञापन बरेली डीएम को दिया गया हैं  |

Related posts

आईएएस अफसर डॉ. हीरा लाल ‘रमन’ पुरस्कार से हुए सम्मानित 

newsvoxindia

नेपाल से अयोध्या पहुंची देवशिलाएं , रामलला की मूर्ति का होगा निर्माण ,

newsvoxindia

सांडो के लड़ाई से एक कार के टूटे शीशे, कई मोटरसाइकिले हुई क्षतिग्रस्त

newsvoxindia

Leave a Comment