News Vox India
शहर

पीलीभीत का युवक ट्रेन से गिरा , दोनों पैर कटे 

बरेली। पीलीभीत से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचा युवक चलती हुई  ट्रेन पर चढ़ते समय गिर गया ,जिसके चलते  दोनों पैर काट गए।  सूचना पर जीआरपी ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक  पीलीभीत के  कोतवाली थाना  क्षेत्र के मोहल्ला फारुख डालचंद निवासी जावेद खान पुत्र बाबू खा पेंटर का काम करता है। वह निजी काम के लिए बीते   मंगलवार की शाम को दिल्ली जाने के लिए घर से चला था।
बरेली जंक्शन पर टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन में चढ़ रहा था , इसी दौरान उसका हाथ डंडा से फिसल गया और उसी समय ट्रेन भी चल दी जिससे जावेद खान ट्रेन के नीचे गिर गया जावेद के दोनों पैर कट गए ।जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया  । पुलिस ने  घायल जावेद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घटना के संबंध में परिजनों को फोन करके जानकारी भी दे दी।

Related posts

आंवला डिग्री कॉलेज में विश्व योग दिवस मनाया गया

newsvoxindia

नववर्ष पर खास :रामगंगा चौबारी घाट पर बनारस की तर्ज पर बरेली में आरती , देखे यह वीडियो

newsvoxindia

किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की मुख्य आरोपी सहित 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्जआरोपी

newsvoxindia

Leave a Comment