News Vox India
नेशनलशहर

बारादरी पुलिस ने लूट व छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार , एक बदमाश पर दर्ज है 22 मुकदमे ,

बरेली : बारादरी पुलिस ने  लूट व छिनैती कर भागने वाले 2 पेशेवर शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गये आभूषण , कैश  एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद भी किया है । पुलिस के मुताबिक 10 अगस्त को वादी  अमजद खान पुत्र अनवर खान निवासी खुशबू इनकलेव  की शिकायत पर थाने पर धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा  पंजीकृत किया गया था । इसके तुरंत बाद मामले के खुलासे के लिए थाना बारादरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

Advertisement

 

थाना बारादरी पुलिस टीम  ने  एक मुखबिर की सूचना  पर 25 /26  अगस्त की रात्रि मेडिसिटी अस्पताल के पास से अभियुक्त  अर्जुन यादव पुत्र हरपाल यादव निवासी गली नं0 01 सैनिक कालोनी थाना इज्जतनगर बरेली,   देवेन्द्र गबदा पुत्र प्रताप यादव निवासी ग्राम मुडिया मवी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को एक अवैध तमंचा  315 बोर , एवं  कारतूस, एक  नाजायज चाकू, लूटे गये आभूषण, 3500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त की जाने वाली मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया  । पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के  सम्बंध में थाना बारादरी बरेली पर धारा 3/25 ए , धारा 4/25 ए एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही  की है।

 

पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटरसाइकिल का बदलते रहते थे रंग 
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि  अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है । वह यूपी सहित अन्य  राज्य व जनपदो में भी लूट, छिनौती व चोरी जैसे संगीन अपराध  किया करते है । अभियुक्त अर्जुन यादव  के पास पल्सर मोटरसाइकिल है, जिस पर हिन्दी में रजि0 नं0 लिखा है । अभियुक्त मोटरसाइकिल पर लाल रंग की फिल्म चढवाकर घटना कारित करता है तथा पहचान छिपाने के लिए पुनः काली फिल्म चढवा लेता है । इसी तरह अभियुक्त ने  मोटरसाइकिल का रंग बदल बदलकर घटनाए की  है ।  अभियुक्त अर्जुन ने बरेली जिले के  थाना  भोजीपुरा, बहेडी, प्रेमनगर के साथ  पीलीभीत , उत्तराखण्ड में भी छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया है।

अर्जुन पर  दर्ज है 22 मुकदमें : 
अर्जुन बेहद शातिर अपराधी है उसके ऊपर बरेली ,पीलीभीत सहित उत्तराखंड में 22 से अधिक मुकदमे दर्ज है।  वह अलग अलग जगहों पर जाकर छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।  पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।

1.मु0अ0सं0 951/2019 धारा 379/411 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।
2. मु0अ0सं0 711/2020 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना बिथरी चैनपुर बरेली।
3.मु0अ0सं0 945/2017 धारा 380/411 आईपीसी थाना कोतवाली बरेली।
4. मु0अ0सं0 251/2015 धारा 3(1) गुण्डा थाना बारादरी बरेली।
5.मु0अ0सं0 349/2019 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सीबीगंज बरेली।
6. मु0अ0सं0 710/2020 धारा 8/15(बी) एनडीपीएस एक्ट थाना बिथरी चैनपुर बरेली।
7. मु0अ0सं0 560/2017 धारा 379/411 आईपीसी  थाना प्रेमनगर बरेली।
8.मु0अ0सं0 251/2014 धारा 3(1) गुण्डा थाना बारादरी बरेली।
9.मु0अ0सं0 1027/2016 धारा 398/411 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।
10.मु0अ0सं0 400/2019 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत ।
11.मु0अ0सं0 412/2019 धारा 382/457/511 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत।
12.मु0अ0सं0 67/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सूनगढी जनपद पीलीभीत।
13.मु0अ0सं0 436/2019 धारा 382/411/457 आईपीसी थाना सूनगढी जनपद पीलीभीत।
14.मु0अ0सं0 437/2019 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सूनगढी जनपद पीलीभीत।
15.मु0अ0सं0 2962/2013 धारा 394/411 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।
16.मु0अ0सं0 417/2017 धारा 457/380 आईपीसी थाना खटीमा उत्तराखण्ड ।
17.मु0अ0सं0 671/2017 धारा 457/380 आईपीसी थाना रुद्रपुर उत्तराखण्ड।
18.मु0अ0सं0 314/2022 धारा 392 आईपीसी थाना प्रेमनगर बरेली।
19.मु0अ0सं0 329/2022 धारा 392 आईपीसी थाना भोजीपुरा बरेली।
20.मु0अ0सं0 333/2022 धारा 392 आईपीसी थाना बहेडी बरेली।
21.मु0अ0सं0 772/2022 धारा 392/411 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।
22.मु0अ0सं0 828/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बारादरी बरेली।

देवेंद्र पर भी है 5 मुकदमे दर्ज 

1.मु0अ0सं0 314/2022 धारा 392 आईपीसी थाना प्रेमनगर बरेली।
2.मु0अ0सं0 329/2022 धारा 392 आईपीसी थाना भोजीपुरा बरेली।
3.मु0अ0सं0 333/2022 धारा 392 आईपीसी थाना बहेडी बरेली।
4.मु0अ0सं0 772/2022 धारा 392/411 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।
5.मु0अ0सं0 829/2022 धारा 4/25 ए एक्ट थाना बारादरी बरेली।

 

 

 बदमाशों के पास से यह हुआ बरामद ,
1. पीली धातु के आभूषण (एक कुण्डल पीली धातु, एक झुमकी पीली धातु)
2. 3500 रुपये नकद
3.एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4.एक अदद चाकू नाजायज
5.01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर (घटना में प्रयुक्त)

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम 
1. उ0नि0 सुनील राठी चौकी प्रभारी जोगीनवादा थाना बारादरी बरेली।
2. हे0का0 362 परमानन्द थाना बारादरी बरेली ।
3.का0 1224 धीरेन्द्र दांगी थाना बारादरी बरेली।
4. का0 668 राहुल चौहान थाना बारादरी बरेली ।

Related posts

नौकरी में उन्नति के लिए ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली ,

newsvoxindia

Breaking News: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ ठंडा , अगले दो दिन हो सकती है जमकर बरसात,

newsvoxindia

Leave a Comment