News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

रामपुर के विकास भवन में लगाई गई  बालिका की प्रतीकात्मक स्टैच्यू, डीएम ने बच्चों को बांटे उपहार ,

 

रामपुर :पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसका असर अब जमीनी स्तर पर दिखने भी लगा है। कुछ इसी तरह सीएम योगी की अगुवाई में मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया था उसको भी अधिकारियों द्वारा अमलीजामा पहनाए जाने की कवायद जारी है। इसी तरह का एक नजारा रामपुर  में देखने को मिला जहां पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा स्थानीय बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सरपरस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोहा धातु से बना बालिका का किताब लिए हुए प्रतीकात्मक स्टेच्यू का अनावरण किया गया है।

 

 

रामपुर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं। उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के चलते बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर डीपीओ की कोशिश से विकास भवन परिसर में पीएम मोदी की “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” और सीएम योगी के “मिशन शक्ति” अभियान को सफल बनाने का प्रयास करते हुए लोहा धातु से बने बालिका के किताब पढ़ने वाले प्रतीकात्मक स्टेच्यू को लगवाया गया है। इस  कई फीट ऊंचे शानदार स्टेच्यू का अनावरण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के करकमलो द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने स्कूली बच्चों को कुछ उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

अखिलेश के ट्वीट का मंत्री ने दिया जबाव , बोले हम अखिलेश की तरह काफिला लेकर नहीं चलते,

newsvoxindia

ट्रक  से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत

newsvoxindia

आज त्रयोदशी तिथि में करें भोलेनाथ की पूजा -होगी धनवर्षा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment