बरेली। योगी सरकार के मंत्री के वीआईपी कल्चर से जुड़ा मामला चर्चा में आने के बाद बरेली में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग अखिलेश जी की तरह काफिला लेकर नहीं चलते। उन्होंने अखिलेश के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन मैं था ड्राइवर था और पीएस था , अत्यधिक बरसात हो रही थी । ड्राइवर कार से एक्सीलेटर तक छोड़ गया।
इस दौरान ना किसी को कोई परेशानी हुई ना किसी को शिकायत थी।इसके बाद वह ट्रेन पकड़कर आ गए। हम अखिलेश यादव के तरह कोई काम नहीं करते है। जैसा उन्होंने ट्वीट किया है। मैं एक किसान का बेटा हूँ , सामान्य तरीके से चलते है। वह तो हवाई जहाज से चलने वाले व्यक्ति है।

उन्होंने जो कहा है वह ठीक नहीं है। वही उन्होंने अखिलेश के ट्वीट में बुल्डोजर शब्द आने पर कहा कि वह बुल्डोजर के शब्द से डरते है, क्योंकि उनके चित्र अपराधियों के साथ आते है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय योगी अवैध तरीके से कब्जे की गई जमीन को मुक्त कराकर गरीबों को जमीन देने का काम कर रहे है। इससे वह घबराते है।