News Vox India
शहर

डीजे की दुकान में मारपीट और तोड़फोड़, घटना की  पुलिस से शिकायत

आंवला। क्षेत्र में शादी समारोह में डीजे संचालक के भाई से कुछ युवकों का विवाद हो गया। समझौता होने के बाद आरोपियों ने अगले दिन दुकान में घुसकर डीजे संचालक के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी और गल्ले से रुपए निकालने का भी आरोप लगाया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।आंवला के मोहल्ला बेहटा जुनू निवासी उपेंद्र मौर्य ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के सभी उसकी डीजे और बीज भंडार की दुकान है। वह बुधवार रात मोहल्ले में सुनील मौर्य के परिवार की शादी में डीजे बजा रहे थे तभी मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उनके भाई दिलीप के साथ मारपीट की।

Advertisement

 

 

 

 

अगले दिन वह दुकान पर बैठे थे तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। दुकान का सामान और फर्नीचर तोड़ दिया। दुकानदार ने आरोपियों पर गल्ले के 22 हजार रुपए ले जाने का भी आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उपेंद्र मौर्य का मेडिकल कराया और मामले की जांच में जुटी।

Related posts

रामपुर के विकास भवन में लगाई गई  बालिका की प्रतीकात्मक स्टैच्यू, डीएम ने बच्चों को बांटे उपहार ,

newsvoxindia

एसडीएम ने पकड़ी अवैध खनन भरी ट्राली , पुलिस ने की सीज,

newsvoxindia

मौलाना तौकीर रजा बनाएंगे तीसरा मोर्चा, दिल्ली में 15 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत,

newsvoxindia

Leave a Comment