News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

पुरानी टीम साथ नया तालमेल :सपा-कांग्रेस के नेताओं ने गठबंधन प्रत्याशियों की विजय के लिए की बैठक 

बरेली :  समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के ज़िला और महानगर अध्यक्षों  ने आज विश्वमानव भवन पर बैठक कर गठबंधन के प्रत्याशी प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और  आंवला  प्रत्याशी पूर्व विधायक नीरज मौर्या को जिताने के रणनीति बनाई।  इसके बाद बैठक में आगामी 28 फ़रवरी सुबह  11:00 बजें नेहरू युवा केंद्र पर दोनों पार्टियों के जिम्मेदार पदाधिकारियों, नेताओं की ज़िला व महानगर की सयुंक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में गठबंधन घोषणा के साथ ही बढ़त बनाये हुए है। लोकसभा के नतीजे गठबंधन के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते हमारे पक्ष में निश्चित आने वाले हैं।
इसी की तैयारी के लिए  आगामी 28 फ़रवरी को प्रातः 11 बजें बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें दोनों लोकसभा क्षेत्रों में आने वाली सभी विधानसभाओं के अध्यक्षों और उनकी कमेटी, फ्रंटल संगठनों के सभी अध्यक्षों एवं उनकी कमेटी, सभी जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों और वार्ड के पदाधिकारी गणों , ज़िला व महानगर के सभी पदाधिकारी गणों एवं सभी प्रमुख नेतागण बुलाये गए हैं। वही बैठक में गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफ़ाक़ सक्लैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, रविन्द्र यादव, पंडित दीपक शर्मा, शिव प्रताप यादव,सुरेंद्र सोनकर, राज शर्मा, अनुज गंगवार, दीपक बाल्मीकि, महेन्द्र सिंह, नाजिम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Related posts

प्रीति योग में लाल वस्त्र पहनकर करें सूर्य की आराधना ,होगी यश- वैभव में वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

वकील के फीस मांगने पर क्लाइंट बिफरा, दांतो से चबा डाले उंगली, पुलिस ने जांच की शुरू,

newsvoxindia

 दरगाह पर उर्स-ए-रहमानी मनाया जायेगा कल 

newsvoxindia

Leave a Comment