News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

बहुजन आम पार्टी  जिले की दोनों सीटों पर उतारेगी अपना प्रत्याशी ,  दलितों -वंचितों -शोषितों की बनेगी आवाज 

बरेली।  बहुजन आम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश भास्कर  गाड़गे जन्मोत्सव पर कई राजनीतिक दलों को जोर का झटका दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश की 25 सीटों पर अपने लोकसभा प्रत्याशी उतारेगी जिसमें  सभी समाज के के सम्मानित लोग होंगे। साथ ही बरेली की दोनों सीटों पर अपने दमदार प्रत्याशी उतारेगी।  जय प्रकाश भास्कर ने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने घोषणा पत्रों में तो बहुत कुछ कहा लेकिन सच्चाई कुछ और थी,  यह सब जानते है। जब चुनाव आता है तो बड़ी बड़ी बातें होती है , जीतने के बाद घोषणा पत्र को कुढ़े के ढ़ेर में फेंक दिया जाता है। पर उनके यहां ऐसा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज का कार्यक्रम कि आज संत गाड़गे का जन्मोत्सव बनाने के लिए आयोजित हुआ था है , जिसे  बड़े धूमधाम से मनाया गया हैं।
Advertisement
उन्होंने अपनी पार्टी के गठन के बारे में  कहा कि बहुजन आम पार्टी का गठन दलित , वंचित शोषितों के लिए किया गया है। बता दें कि बहुजन आम पार्टी ने दलितों के मसीहा के रूप में पहचान रखने वाले संत गाड़गे की 148 वीं जयंती बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में दलित समाज के साथ अन्य समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।   इस मौके पर दलित चिंतकों एवं समाजसेवियों ने   संत गाडगे की जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि संत गाड़गे ने हमेशा दलितों को शिक्षित होने का मंत्र दिया था। वह हमेशा अंधविश्वास के खिलाफ थे।  उन्होंने कभी भी अपने जीवन में किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं किया था।

Related posts

डीएम के आदेश पर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

दो पक्षों में चले लाठी- डन्डे, तीन घायल, दो जिला अस्पताल रैफर

newsvoxindia

व्यवसायी के बेटे शोहम टिबड़ेवाल  बने आईएएस , 

newsvoxindia

Leave a Comment