News Vox India
शहरशिक्षा

वन स्टॉप सेंटर में कोविड से प्रभावित छात्र -छात्राओं को बांटे गए लैपटॉप 

बरेली।  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड) के अन्तर्गत वन स्टॉप सेंटर बरेली में   जिला पंचायत अध्यक्ष  रश्मि पटेल की मौजूदगी में  कक्षा-09 एवं इससे ऊपर की कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक एवं बालिकाओं को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के अन्तर्गत पात्र कुल-35 बालक व  बालिकाओं  को लैपटॉप का वितरण किया गया। इस मौके पर मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी ,  सौरभ सिंह संरक्षण अधिकारी,  सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता,  चंचल गंगवार केन्द्र प्रबंधक वन स्टाप सेंटर,  रवि सिंह कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदाधिकारी मौजूद  रहे।
Advertisement
जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बताया  कि कोविड महामारी में प्रभावित परिवारों हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कक्षा-09 एवं इससे ऊपर की कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक व बालिकाओं हेतु लैपटॉप दिये जाने हैं एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
जिला पंचायत अध्यक्ष  रश्मि पटेल  ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि  उनको भविष्य में लैपटॉप के उपयोग एवं उनकी आगे की शिक्षा में यह काफी फायदेमंद होगा ।

Related posts

मूर्तिकार बिकसे की कलाकृति मेडिक्स टू दा वर्ल्ड का बरेली में हुआ अनावरण,कार्यक्रम में लातविया के राजदूत पहुंचे 

newsvoxindia

लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला की हर मिलाप मंडल की बैठक हुई संपन्न

newsvoxindia

गुप्त नवरात्रि में ध्रुव योग में होगा मां का आगमन शिव- सिद्धि योग में होगा प्रस्थान,

newsvoxindia

Leave a Comment