News Vox India
शहर

भारतीय चित्रांश महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मलेन  में कई की बनेगी जोड़ी , वन मंत्री ने प्रेस को किया सम्बोधित 

बरेली : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का चित्रांश समागम, वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे श्रीकृष्ण कथा स्थल त्रिवटी नाथ मंदिर में होगा ।इस सम्बन्ध में  प्रेस वार्ता का आयोजन श्रीकृष्ण कथा स्थल त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें महासभा के प्रदेश सरंक्षक एवं  वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री  डॉ अरुण कुमार  ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बृहद स्तर पर होगा साथ ही इस बार यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित होगा।

उन्होंने  यह भी बताया  कि अब तक इस सम्मेलन हेतु लगभग 400 बॉयोडाटा आ चुके हैं जो उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी आये हैं। इस कार्यक्रम मे बृद्धजन सम्मान समारोह होगा जिसमें 75 वर्ष से अधिक आयु के बृद्धजनो को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी होंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश खन्ना जी बित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री होंगे, साथ ही चित्रांश महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी पधार रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समागम होगा। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह होगा तथा तृतीय सत्र में युवक युवतियों का परिचय कराया जायेगा इसके बाद लकी ड्रा का आयोजन होगा जो कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में राकेश सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, रिंकेश सौराखिया, संदीप सक्सेना, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, विकास चित्रांश, बिमल सक्सेना, प्रतिभा जोहरी, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना, मीनाक्षी जौहरी, सीमा सक्सेना, नीलम रानी, अलका सक्सेना, कपिल कांत, उदित सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

रामलीला मैदान में रबड़ फैक्ट्री मजदूर संघ के बैनर तले एक मीटिंग का आयोजन हुआ,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट ,

newsvoxindia

उर्स आलाहजरत में उमड़ा लाखों अकीदतमंदो का जनसैलाब।कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का हुआ समापन,

newsvoxindia

Leave a Comment