News Vox India
शहरशिक्षा

34 वें अखिल भारतीय नृत्य, नाटय और संगीत समारोह में कलाकार हुए सम्मानित 

बरेली। 34 वें अखिल भारतीय नृत्य, नाटय और संगीत समारोह में समाजसेवी मनीष अग्रवाल नाइस एवं रमन जायसवाल ने कलाकारों को पुरस्कृत किया। नृत्य प्रतियोगिता में ग्रुप डांस में बूगी जोन डांस ग्रुप प्रथम महिला जूनियर वर्ग में प्रथम, बूगी जोन डांस ग्रुप महिला व पुरुष सीनियर वर्ग द्वितीय,आशीष डांस ग्रुप सीनियर वर्ग में तृतीय, प्राइमरी वर्ग में देशभक्ति महिमा राजपूत प्रथम,भक्ति में आकांशा कश्यप प्रथम, फिल्मी में वान्या शर्मा द्वितीय, फिल्मी में अक्षिता द्वितीय, देशभक्ति में वैष्णवी तृतीय, फिल्मी में श्लोक बंसल तृतीय,महिला जूनियर वर्ग में स्वामिका वशिष्ठ प्रथम, आर्या द्वितीय, चाहत सक्सेना तृतीय, सीनियर वर्ग में अंशिका पाल और अपूर्वा प्रथम और नैनिता तृतीय,पुरुष वर्ग में यश राजपूत व तेजस सक्सेना प्रथम, अक्षय व शिव यादव द्वितीय, हसीन सैफी व अर्जुन तृतीय रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में साहू रामस्वरूप से कशिश गंगवार प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय, बरेली कॉलेज से मीना प्रथम, दीपांजलि द्वितीय, अवंति बाई से मानसी सिंह प्रथम, शशि श्रीवास्तव द्वितीय, वी. एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज के योगेश गिहार प्रथम व नारायण पंत द्वितीय रहे।इसके साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मियों को रंगशिल्पी सम्मान से सम्मानित किया,
जिसमें लक्ष्मी नारायण सरस, अम्बुज कुकरेती, राकेश श्रीवास्तव,रईस खान, संजय मठ,पुष्पा अरुण, कमला घले, राजू चौहान, पंकज कुकरेती, राजीव मिश्रा, कुमार जितेंद्र, सुशील सक्सेना, मोहित सक्सेना, शैलेंद्र आजाद, विक्रम सिंह, मदन राणा, सत्येंद्र पाठक, सादिक हुसैन आदि रहे।नृत्य के निर्णायक मंडल में हरजीत कौर, ज्योति शर्मा, नाहिद बेग रहे।चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक रेनू गुप्ता रहीं।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से गोविंद सैनी, डॉ. सैय्यद सिराज, सुनील धवन, देवेन्द्र रावत, महबूब आलम, पवन कालरा, मोहम्मद नबी, दिलशाद, मेराज, प्रदीप मिश्रा,शमशाद ,शिवम प्रजापति, मोना श्रीवास्तव, इफ्फत सिराज,पूजा कालरा आदि का सहयोग रहा।

Related posts

किसान यूनियन ढकिया डैम बनवाने की  मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

newsvoxindia

बरेली की  डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट 

newsvoxindia

 बनखंडी नाथ मंदिर से  जूना अखाड़े ने निकाली तिरंगा यात्रा , यात्रा का अंतिम पड़ाव कैलाश मानसरोवर  ,

newsvoxindia

Leave a Comment