बरेली : श्री बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज के दिशा निर्देशन में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरी एवं माता वैभव गिरी के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें तमाम महात्माओं के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह तिरंगा यात्रा यूपी उत्तराखंड घूमते हुए और सारे मंदिरों को घूमते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेगी। अक्टूबर माह के अंत में वहां झंडारोहण हजारों महात्माओं के द्वारा किया जाएगा। झंडा यात्रा में प्रमुख रूप से गिरधारी लाल साहू पप्पू ने कहा कि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि द्वारा निकाली गई है। यूपी उत्तराखंड से होते हुए कैलाश मानसरोवर पर तिरंगा हजारों महात्माओं द्वारा झंडा फहराने से संपूर्ण भारतवर्ष में महात्माओं द्वारा एक अच्छा संदेश जाएगा।

भाजपा नेता हरिओम राठौर ने बताया कि श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में आज रात्रि 9 बजे से देश कि प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्य (प्रयागराज) द्वारा पूर्ण रात्रि माता का जागरण किया जाएगा जो कल सुबह प्रातः 9 बजे आरती के बाद लगभग एक लाख लोगों का भंडारा किया जाएगा जिसमें पूरे देश से विधायक, सांसद, मंत्री , मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र राठौर रिंकू,सुरभि राठौर, सुरेश चंद्र राठौर, भाजपा नेता हरिओम राठौर, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति,अनिल राठौर,सत्येंद्र राठौर,विशाल राठौर, संजीव शर्मा, दीपक राठौर, मनोज राठौर,आदि सैकड़ों महात्मा व महिलाएं यात्रा में सम्मिलित हुए और फूलमाला पहनाकर तिरंगा यात्रा को विदा किया