News Vox India
शहर

कोई रिश्तेदार बताकर लिंक भेजे मेसेज तो हो जाए सावधान , जानिए साइबर से जुड़ा यह मामला  ,

  • पुलिस ने ठगी रकम को खाते में कराया होल्ड ,
  • मामले की जांच अभी भी जारी ,
बरेली।  जिले की पुलिस साइबर अपराधियों  को मुहं तोड़ जवाब दे रही है , एक तरह साइबर ठग किसी को शिकार बनाते है तो वही दूसरी ओर पुलिस कार्रवाही करके पीड़ित के रूपए वापस करा देती है।  हाल के दिनों में इस तरह के तीन चार केस आ चुके है।  जब पुलिस ने साइबर ठगों से पीड़ितों के रूपए वापस दिलाये है | ऐसे ही एक मामला इज्जत नगर थाना क्षेत्र में आया था।  पुलिस ने कार्रवाही करके पीड़ित के एक लाख से अधिक रूपए वापस कराये है।  पुलिस के मुताबिक पीड़ित प्रदीप कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के  कार्यालय मे शिकायत दर्ज करायी कि उनके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका रिश्तेदार बनकर बात की एवं उनके खाते में पैसे डालने की बात कहकर एक लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करने पर उनके खाते से छः बार में कुल 1,18,000 रूपये निकल गए।

शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था । जिसके परिणामस्वरूप आज  शिकायतकर्ता की गयी पूर्ण धनराशि 1,18,000 रू0 को होल्ड कराया गया। पीड़ित के खाते में धनराशि की वापसी हेतु विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related posts

एनएचएआई ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “कवि सम्मेलन एवं ट्रक आर्ट प्रमोशन” का  किया आयोजन ।

newsvoxindia

साध्य योग में भगवान सूर्य की पूजा कर करें -समस्त बाधाओं को शांत, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

खबर संक्षेप में : राजस्थान में विस्थापितों के घर पर बुलडोजर चलाने के विरोध में विहिप ने किया प्रदर्शन,

newsvoxindia

Leave a Comment