News Vox India
शहर

ईको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,  दो गंभीर रूप से घायल

फतेहगंज पूर्वी।  इको गाड़ी की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनको पुलिस ने उपचार हेतु बरेली भेजा है । जिनमें दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमपुरा गांव के सामने अपनी मोटरसाइकिल से पीलीभीत जनपद के बीसलपुर कस्बा के निवासी लीलाधर पुत्र दाताराम उम्र 35 वर्ष तथा कुंवरसेन पुत्र आंगन राम उम्र 55 वर्ष निवासी जमुनिया महुआ थाना बीसलपुर फतेहगंज पूर्वी की ओर से फरीदपुर की ओर जा रहे थे ।

Advertisement

 

 

 

रमपुरा गांव के समीप पीछे से आ रही है एक इको गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे लीलाधर ब कुंवरसेन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु बरेली भेजा है जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है । वहीं  बताया जा रहा है कि इको गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है ।

Related posts

बरेली में बीएसएनएल कर्मियों ने मनाया 42 वां पेंशनर्स डे,

newsvoxindia

बरेली की डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Bareilly News: बरेली एयरपोर्ट से 400 ग्राम सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , सोना बेचकर मुंबई में होटल खोलने का था प्लान 

newsvoxindia

Leave a Comment