बरेली। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहर में भारी पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया ।जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में बरेली के नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।