देवरनिया । जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा ने 24 फरवरी 2024 तक के गन्ना मूल्य भुगतान की एडवाइज बैंकों को भेज दी है । चीनी मिल प्रबंधक सादाब असलम ने बताया कि किसानों को 24 फरवरी 2024 तक का गन्ना मूल्य के सापेक्ष 59 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है । और 14 मार्च तक 19.92 लाख कुन्तल गन्ना क्रय किया गया है । चीनी मिल प्रबंधक द्वारा कराए जा रहे ।
गन्ना मूल्य भुगतान में उत्तर प्रदेश सरकार भी सहयोग कर रही है । चीनी मिल प्रबंधक ने किसानों से साफ , सुथरे गन्ने को जल्दी आपूर्ति कराने का भी आग्रह किया है । और इस वर्ष 38 लाख कुन्तल गन्ना पेराई के तय लक्ष्य के विपरीत चीनी मिल प्रबंधक ने 25 लाख कुन्तल गन्ना पेरा कर चालू पेराई सत्र को 25 मार्च को बंद कर देगा ।