देवरनिया । बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले बॉलीवुड कलाकार राम यादव अपनी फिल्म जान हो तुम को बनाने की तैयारी मे जुट गये है । राम यादव ने बताया कि वह अपने ही क्षेत्र के कलाकारों को फिल्म मे मौका देंगे। इसी फरवरी लास्ट तथा मार्च मे शूटिंग शुरू करने की तैयारी चल रही है । उन्होंने बताया कि बहेड़ी नैनीताल व पीलीभीत आदि जगह फिल्म के सीन शूट किये जायेंगे । मूलरूप से बहेड़ी क्षेत्र के गाँव इग्राह के रहने वाले रामयादव कई वर्षो से मुम्बई मे ही रहते है । कुछ समय के लिए ही बीच बीच मे गाँव आते रहते है । भोजपुरी फिल्मों मे छोटे रोल से शुरुआत कर बाद मे कल आफ लाइन जैसी फिल्मों मे काम किया ।
श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2019 मे इस फिल्म को उत्तराखंड के कई सिनेमाघरों मे चलाया गया । अब वह खुद फिल्म जान हो तुम बना रहे है । उसकी कुछ शूटिंग मुंबई में हो चुकी है । बाकी की तैयारी है । इस फिल्म की शूटिंग मे तिरंगा फिल्म मे गेंडा स्वामी का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध मुम्बई के फिल्मी कलाकार मुश्ताक अली खान व दीपक सिरके भी मार्च में आएंगे । फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर राम यादव व सुरेश कुमार गंगवार होगे । तथा कलाकारों मे खुशबू यादव सिंह, विजय , सत्यम यादव ,संदीप सिंह ,राजेन्द्र सिंह तथा कैमरा मैन जगमोहन सिंह मुख्य रूप से काम करेंगे ।