News Vox India
खेती किसानीशहर

नीलगायों के झुंड  को बचाने में आलू से भरा ट्रक खाई में  गिरा , बचा बड़ा हादसा 

फतेहगंज पश्चिमी। पंजाब के होशियारपुर से आलू भरकर कोलकाता जा रहा ट्रक मंगलवार सुबह  दिल्ली-बरेली हाईवे पर नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गया। संयोगवश हादसे में ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर दोनों सुरक्षित हैं।दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग छह बजे की है। पंजाब के होशियारपुर जिले के जगरामा ट्रक संख्या पीबी07 एएस-4331 आलू की बोरियां भरकर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ले जा रहा था। मंगलवार सुबह लगभग छह बजे दिल्ली-बरेली हाईवे पर थाना रोड से लगभग 400 मीटर आगे अचानक आए नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर में लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
Advertisement
हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आलू की बोरियां रोड पर और खाई में बिखर गईं। हालांकि ट्रक चालक सुखविंदर सिंह निवासी ग्राम तलुवार थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर और उसी गांव का हेल्पर प्रभात सिंह, होशियारपुर हादसे में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बारे में चालक ने ट्रक के मालिक करतार सिंह को फोन पर सूचना दे दी है।

Related posts

सिरौली पुलिस ने 11 वांछितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा 

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दामों में हजार रुपये से ज्यादा की कमी , यह है आज के भाव

newsvoxindia

मानव श्रृंखला बनाकर रेडिसन स्टाफ ने ली मतदान की शपथ

newsvoxindia

Leave a Comment