News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

विवाहिता ने लगाया ससुर पर लगाए गंभीर आरोप 

बहेड़ी। एक विवाहिता ने अपने ससुर पर उसपर गन्दी नियत रखने और जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कौशिश करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुर उसको अलग रहने भी नहीं दे रहा है।ग्राम तिलमाची निवासी एक विवाहिता का कहना है कि उसके पति में  हारमोंस की कमी है जिस कारण शादी के चार साल भी उसके बच्चा नही हो पा रहा है।

Advertisement

 

 

 

 

आरोप है कि उसका  ससुर उसपर गन्दी नजर रखता है और कहता है कि तू मेरे साथ संबंध बना मैं तुझसे बच्चा पैदा कर सकता हूं। साथ ही भी  कहता है कि तेरे पति से बच्चा नहीं होगा मैं तुझसे बच्चा पैदा कर सकता हूँ। विरोध करने पर बिना हिस्सा दिये घर से निकालने की कोशिश कर रहा है। विवाहिता का कहना है कि ससुर की गंदी नियत से बचने के लिए वह अलग रहना चाहती है लेकिन उसका ससुर ऐसा होने नहीं होने  दे रहा है। इस संबंध में महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले रामगंगा ब्लॉक क्यारा में गोष्ठी का हुआ आयोजन

newsvoxindia

ब्रेकिंग ।। फतेहगंज पश्चिमी में दो कारो की टक्कर में पांच घायल

newsvoxindia

इतिहास के झरोखे से :यूनियन जैक’ उतारकर ‘तिरंगा’ फहराया था शांति शरण विद्यार्थी ने !

newsvoxindia

Leave a Comment