बहेड़ी। एक विवाहिता ने अपने ससुर पर उसपर गन्दी नियत रखने और जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कौशिश करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुर उसको अलग रहने भी नहीं दे रहा है।ग्राम तिलमाची निवासी एक विवाहिता का कहना है कि उसके पति में हारमोंस की कमी है जिस कारण शादी के चार साल भी उसके बच्चा नही हो पा रहा है।
आरोप है कि उसका ससुर उसपर गन्दी नजर रखता है और कहता है कि तू मेरे साथ संबंध बना मैं तुझसे बच्चा पैदा कर सकता हूं। साथ ही भी कहता है कि तेरे पति से बच्चा नहीं होगा मैं तुझसे बच्चा पैदा कर सकता हूँ। विरोध करने पर बिना हिस्सा दिये घर से निकालने की कोशिश कर रहा है। विवाहिता का कहना है कि ससुर की गंदी नियत से बचने के लिए वह अलग रहना चाहती है लेकिन उसका ससुर ऐसा होने नहीं होने दे रहा है। इस संबंध में महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।