News Vox India
शहर

खुराफाती ने खड़ी कार में लगाई आग , घटना से मचा हड़कंप 

बरेली  ।  भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा में  सोमवार  रात्रि  को खड़ी कार में किसी खुराफाती ने आग लगा दी जिससे कार जलकर पूरी तरह खाक  हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया पर तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी । कस्बे के वार्ड नंबर 2 के महेश रस्तोगी  के लड़के की बारात थी । उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले वधू पक्ष लड़की को लेकर धौरा टांडा ही आ गए थे । वधु के मामा मीरगंज क्षेत्र के ग्राम दुनका से शादी में शामिल होने  अपनी कार से आए थे , उन्होंने अपनी कार  रामलीला ग्राउंड के सामने खड़ी कर दी थी ।
रात्रि में लगभग एक बजे के आसपास किसी खुराफाती  ने कार में आग लगा दी । आग की लपटे देख हड़कंप मच गया ।और वहां  भीड़ इकट्ठी  हो गई । घटना की  सूचना पुलिस को  भी दी गई ।  मौके पर भोजीपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जगत सिंह व पुलिस चौकी का स्टाफ  पहुंच गया । किसी तरह से आग पर काबू पाया गया । मगर गाड़ी जब तक जलकर खाक  हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

जानिए आज का पंचांग क्या कहता है , कौन सा समय आपके के लिए हो सकता है शुभ ,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में  दो युवक गिरफ्तार,

newsvoxindia

शीतला प्रसाद की 13 वीं पुण्यतिथि पर गायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,

newsvoxindia

Leave a Comment