News Vox India
शहर

पावर सब स्टेशन में लगेगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

बरेली। मीरगंज के 33 केवीए के ग्रामीण विधुत  उपकेंद्र पर एक 10 एमवीए का और दूसरा पांच एमवीए  का ट्रांसफार्मर लगे हैं। दोनों ट्रांसफार्मरों से उपकेंद्र के सभी फीडरों को बिजली की आपूर्ति होती है। इस उपकेंद्र से 28000 घरेलू,कमर्शियल एवं नलकूप के कनेक्शन जुड़े हैं। सभी फीडरों को एक साथ बिजली आपूर्ति करने पर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं।उपकेंद्र को ओवरलोडिंग से छुटकारा दिलाने को अधिकारियों ने गत दिनों पांच एमवी के स्थान पर 10 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा था।
प्रस्ताव गत दिनों मंजूर हो गया। विभाग की डिमांड पर हिसार से 10 एमवी का नया ट्रांसफार्मर बुधवार को उपकेंद्र पहुंच गया। विभाग गुरुवार को पांच एमवी का पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर 10 एमवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम करेगा।ग्रामीण उपकेंद्र पर 10 -10 एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र ओवरलोड नहीं होगा। उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अवर अभियंता सोमप्रकाश ने बताया नया ट्रांसफार्मर चालू होने से ओवरलोडिंग से निजात मिलेगी। ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के कारण गुरुवार की सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Related posts

फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती करने की कोशिश कर रहे दो युवक गिरफ्तार , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

शुक्ल योग में आज भोलेनाथ के साथ बरसेगी बजरंगबली की कृपा ,जानिए विधि -विधान,क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

जिले के 5 लाख से अधिक बच्चे विटामिन ए की पिएंगे खुराक , महापौर उमेश गौतम ने अभियान की शुरुआत ,

newsvoxindia

Leave a Comment