बहेड़ी ।समाजवादी पार्टी में मनोनीत किये गये नए पदाधिकारियों का विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके विधायक ने कहा कि आशा है कि नये पदाधिकारी पार्टी के लिये जी जान से कार्य करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने अंशु गंगवार को जिला सचिव, भजन लाल मौर्य को सदस्य ज़िला कार्यकारणी, देव कुमार मौर्य को शिक्षक सभा का विधानसभा अध्यक्ष, शमसुल हसन को ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग बहेड़ी, गणेश मौर्य को शिक्षक सभा का विधानसभा महासचिव मनोनीत किया गया है। इस मौके विधायक अताउर रहमान सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मनोनीत सदस्यों का फूलमलाएं पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य पति सरदार इक़बाल सिंह चीमा, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, हरस्वरूप मौर्य, मोहम्मद शाकिर एडवोकेट, सिद्धार्थ शर्मा, सरदार तरसेम सिंह खारा, सरदार जरनैल सिंह, सरदार मेजर सिंह, शफीक अहमद, चंदरसेन मौर्य, धर्मवीर मौर्य, सुशील मौर्य, राजू मौर्य, प्रमोद गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, आसिफ़ नेता जी, जावेद मंसूरी, अकील अहमद अंसारी, अफजाल अहमद, रफीक अहमद अंसारी, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।