News Vox India
धर्मशहर

मेहंदीपुर बालाजी के लिए 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

शीशगढ़। शुक्रवार को बालाजी महाराज की कृपा से खमरिया मंदिर के महंत श्री केदार दास बाबा जी की प्रेरणा से बालाजी धाम काजियापुरा के महंत श्री वीरेंद्र पाल शर्मा जी के मार्गदर्शन में ब्राह्मण सभा के प्रदेश महामंत्री मुकेश शर्मा के नेतृत्व में  कजियापुरा धाम से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के लिये 51 श्रद्धालुओं का जत्था बस द्वारा  रवाना हुआ।यह जानकारी मुकेश शर्मा ने दी  है। उन्होंने बताया कि एक  जत्था  जल्दी ही मेहंदीपुर बालाजी पहुंच जाएगा।शनिवार को प्रात काल सभी भक्तगढ़ बालाजी महाराज के दर्शन करेंगे। फिर शनिवार की रात को महंत जी द्वारा बालाजी महाराज का दिव्य दरवार लगेगा।

Advertisement

 

 

 

शनिवार एवं रविवार को महंत जीके द्वारा भक्तों की सवामनी का बालाजी को भोग लगवाकर भंडारा होगा। रविवार को ही जत्था बालाजी से वापस रवाना होकर वरसाने, गोवर्धन पर्वत के दर्शन करते हुए रात्रि विश्राम मथुरा वृंदावन होगा। सोमवार को जन्मभूमि मंदिर ,गोकुल आदि मंदिरों के दर्शन करते हुए यह  भक्तों का जत्था कछला घाट पर गंगा स्नान कर के देर शाम कजियापुरा बालाजी धाम पहुंच जाएगा ।जत्था मे मुख्य रूप से महंत केदारदास बाबाजी, महंत वीरेंद्र पाल शर्मा,मुकेश शर्मा ,महेश शर्मा ,देवेंद्र शर्मा, आरेन्द्र पाण्डेय सुनील पांडेय सुधीर पांडेय दीपू शर्मा सोमपाल कृष्णपाल,रमेश चंद्र शर्मा आदि भक्तगढ़ इस तीर्थ यात्रा में सम्मिलित हुए।

Related posts

फेस्टिवल सीजन में सोने की चमक है कायम , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली पहुंचे,

newsvoxindia

Bareilly News :  कुल शरीफ की रस्म के साथ तीन रोजा उर्स समाप्त , हजारों की संख्या में पहुंचे आला हजरत के मुरीद ,

newsvoxindia

Leave a Comment