News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

झूठ पर सच भारी : गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी से किया इंकार , बुलाई गई मौके पर पुलिस ,

उन्नाव  |  अगर आप शादी करने जा रहे है और आपके सिर पर बाल नहीं है और हेयर  बिक का प्रयोग करते है  तो हमारी सलाह है अपनी होने वाली मंगेतर को सच जरूर बता दे कि क्योंकि एक झूठ आपकी जिंदगी में भूचाल ला सकता है | ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिला में आया है जहां एक व्यक्ति की गंजे होने पर ना केवल बारात वापस हो गई | अब उसे कानूनी पचड़ों से भी गुजरना पडेगा क्योंकि कन्या पक्ष ने वर पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है | मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के  निवासी लखन कश्यप की पुत्री निशा का विवाह आवास विकास कालोनी थाना कल्याणपुर  निवासी पंकज पुत्र अशोक कुमार कश्यप के साथ बीती रात 20 मई  को स्थानीय गेस्ट हाउस से संपन्न हो रही थी ।दरवाजा की रस्म  के बाद जयमाला कार्यक्रम की तैयारी के बाद दूल्हा पंकज और दुल्हन निशा स्टेज पर पहुंच गई ।दोनो अपने अपने हाथो में माला लेकर एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे तभी दूल्हे को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा ।शादी समारोह में दूल्हा बेहोश होने की खबर से बराती व कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया ।दुल्हन के भाई नितिन विपिन ने आनन फानन दूल्हे को सोफा पर लेटाकर उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारना शुरू कर दिया,और उसके बालो को सहलाने लगा ।तभी अचानक दूल्हे की हेयर बिक निकल कर नितिन के हाथ में आ गई ।दूल्हे को गंजा देखकर कन्या पक्ष सकते में आ गया |

दुल्हन ने शादी से किया इंकार :

शादी के जोड़े में स्टेज पर खड़ी दुल्हन निशा दूल्हे के सिर पर बाल न देखकर सकते में आ गई , दुल्हन ने जब लड़का देखा था तब उसके सिर पर घने बाल थे तब उसे किसी ने नहीं बताया की लड़के के सिर पर बाल नहीं है |  आक्रोशित दुल्हन निशा ने माला को स्टेज पर फेक कर नीचे उतर आई और अपने परिजनो से गंजे लड़के से शादी से इंकार कर दिया दुल्हन के पिता लखन कश्यप ने दूल्हा के पिता अशोक कुमार पर कई गंभीर  आरोप लगाकर शादी से इंकार कर बरातियों को बंधक बना लिया ।

 

 

 

सूचना पर पहुंची  थी पुलिस :
पुलिस को किसी ने  बारातियों के  बंधक होने की सूचना पुलिस को दे दी ।सूचना पर परियर चौकी इंचार्ज रामजीत यादव गेस्ट हाउस जा पहुंचे और दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया ।लेकिन कन्या पक्ष शादी करने को तैयार नहीं हुआ   ।जिसके बाद दूल्हा बिना जयमाला फेरो के बारात लेकर वापस लौट गया ।कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया की अभी  तक किसी  भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ,तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गंजे होने की समस्या पर बन चुकी है कई फिल्में ,
पूरी दुनिया में अलग अलग उम्र में बाल गिरने और सफेद होने की समस्या पाई जाती है | इस समस्या में भारत में कई फिल्में भी बन चुकी है | इस समस्या पर हाल में बाला नाम की एक फिल्म आई थी जिसमें आयुषमान  खुराना , अपने  बालों की समस्या से परेशान रहता था और  अंत में बिक लगाकर शादी करने में सफल हो जाता है |  जब उसकी पत्नी को सच पता चलता है तो वह आयुष खुराना को छोड़कर चली जाती है | अंत में फिल्म में यह सन्देश दिया जाता है कि आपकी खूबसूरती आपके सच में है आप जैसे हो बैसे ही लोगों को बताएं |

Related posts

बरेली कोर्ट ने ससुर की हत्या करने के वाले दामाद को सुनाई आजीवन कारावास की सजा ,

newsvoxindia

रामपुर की बड़ी खबर : हेट स्पीच मामले में आजम खान हुए बरी

newsvoxindia

लाइव :  श्री बनखंडी नाथ मंदिर में खेली गई लट्ठमार होली , गिरधारी लाल साहू ने राधा की सखी बनकर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

Leave a Comment